उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्क्रत शिक्षा परिषद, लखनऊ एवं संपूर्णानंद संस्क्रत विश्वविद्यालय, वाराणसी से सम्बद्ध
+91 975 930 9261
श्री आत्माराम उच्चतर माध्यमिक संस्क्रत विद्यालय एवं महाविद्यालय जनपद इटावा का एक प्राचीनतम विद्यालय है, जिसकी स्थापना इस विद्यालय के भूतपूर्व एवं स्म्रति शेष प्राचार्य स्व0 महन्त बालेस्वर दास जी ने सन 1969 ई0 मे माध्यमिक विद्यालय के रुप मे की थी। एवं उनके अथक प्रयास तथा लगन के फलस्वरुप सन 1980 ई0 मे तत्कालीन प्राचार्य स्व0 श्री उमेश चन्द्र गुप्ता जी एवं तत्कालीन प्रबंधक श्री इन्द्रेश नारायण तिवारी जी के कुशल नेत्रत्व मे इस विद्यालय को शास्त्री (बी0ए0 समकक्ष) की भी मान्यता प्राप्त होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जनपद इटावा के ग्राम लुधियानी के भरईपुर मे स्थित यह विद्यालय गुरुकुल / आश्रम पद्धति द्वारा संचालित हुआ करता था परन्तु तत्कालीन प्राचार्य एवं प्रबंधक जी के कुशल नेत्रत्व मे यह विद्यालय इस ग्राम का एक मात्र संस्क्रत विद्यालय नित्य नयी ऊँचाईयों एवं आधुनिकताओं को छूने के लिये अग्रसर है, एवं संपूर्ण क्षेत्र को गौरवान्वित करता है।